Connect with us

Brahmakumaris Puri

National Convention on ‘Satyamev Jayate, Ahimsa Parmodharm & Shrimad Bhagawad Gita

Published

on

A National Convention on “Satyamev Jayate  Ahimsa Parmodharm and Shrimad Bhagawad Gita” was organized and hosted by Jagannath Puri Sub-Zone of Brahmakumaris at its Godly Rajyoga Retreat Centre (GRC), Puri Sea Beach on Sunday, 5th February 2017.

A galaxy of eminent scholars, academicians, and spiritualists who addressed three sessions of convention, includes  Rajyogi B.K. Brijmohan  Addl. Secretary General of Brahma Kumaris; Dr. Pushpa Pandey  Eminent Gynaecologist  & Gita Scholar;  Prof. Harekrushna  Satapathy  Former Vice Chancellor, Tirupati National Sanskrit University;  Prof. Alekh Chandra Sarangi Former Vice Chancellor, Shri Jagannath Sanskrit  University,Puri;   Prof Binayak Rath, Former Vice Chancellor, Utkal University; Bro. Jagadananda, Former Information Commissioner, Govt. of Odisha; Prof. Radha Madhab Dash,  Vice Chancellor, Shri Jagannath Sanskrit   University, Puri; Prof. Surendra Mohan Mishra  HOD, Sanskrit, Pali & Prakit ,Kurukshetra University, Haryana; Rajyogini B.K.Dr.Nirupama Director,Godly Rajyoga Retreat Centre, Brahma Kumaris  Sub Zone, Puri and   B.K.Dr.Prasanna Kumar Sr.Paediatric  Specialist & Retd. CDMO, among others.

Brahmakumaris Puri

4-Day All India Media Meeting, Training & Retreat Inaugurated

Published

on

By

मीडिया विंग के चार दिवसीय अखिल भारतीय मीटिंग, ट्रेनिंग तथा रिट्रीट का शुभारंभ…
सामाजिक परिवर्तन में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका… प्रो. हरिहर होता।
– गाडली राजयोगा रिट्रीट सेंटर के 18 वर्ष पूरे…
– ब्रह्माकुमारीज के देश भर से मीडिया प्रभाग के सैकड़ों सदस्य भाग लेने आए…

पुरी (ओडिशा)21 दिसम्बर 2023: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं राजयोगा एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के मीडिया प्रभाग द्वारा गाडली राजयोगा रिट्रीट सेंटर पुरी में मीडिया सेमिनार आयोजित किया गया। आज ही इस रिट्रीट सेंटर का 18 वां वार्षिक वर्षगाँठ भी मनाया गया। सेमिनार का शुभारंभ श्री जगन्नाथपुरी संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. हरिहर होता, जन सम्पर्क अधिकारी संतोष कुमार सेठी, पत्रकार जयप्रकाश सत्पथी, राष्ट्रीय संयोजक बी के शांतनु और बीके सरला आनंद, एडीशनल कलेक्टर हर्ष पाठक, रिट्रीट सेंटर की निदेशिका बीके निरूपमा आदि ने दीप प्रज्वलित करके किया।इस अवसर पर बोलते हुए श्रीजगन्नाथ सस्कृत विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. हरिहर होता ने कहा कि समाज निर्माण में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मीडिया का सम्पर्क शब्दों के साथ होता है और शब्दों में बहुत शक्ति छिपी होती है। इसलिए मीडिया में ऐसे शब्दों का प्रयोग होना चाहिए जो मन को शुद्ध करे। वह मनुष्य मन को संस्कारित करे। मीडिया सिर्फ मनोरंजन के लिए नही हो बल्कि उसमें आध्यात्मिक खबरें भी होनी चाहिए। तभी समाज का उद्धार होगा।

गाडली राजयोगा रिट्रीट सेंटर की निदेशिका ब्रह्माकुमारी निरूपमा दीदी ने कहा कि श्री जगन्नाथ जी के घर पुरी शहर में वर्ष 1977 से सेवारत है। सेवाएं बढ़ने पर गाडली राजयोगा रिट्रीट सेंटर बनाया गया जिसका कि आज 18 वां वार्षिक उत्सव मना रहे हैं। उन्होने कहा कि सिर्फ मीडिया ही नही बल्कि हर क्षेत्र में पाजिटिविटी होनी चाहिए।

माउण्ट आबू से पधारे मीडिया प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक ब्रह्माकुमार शांतनु ने कहा कि मीडिया समाज का आईना है। उसकी सामाजिक परिवर्तन में अहम भूमिका है। कोविड के दौरान मीडिया ने समाज को जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य किया था। इस दौरान कई पत्रकारों को जान से भी हाथ धोना पड़ा। उन्होने सभी पत्रकारों को आगामी वर्ष 23 से 27 मई तक आबू में आयोजित मीडिया सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित भी किया।

जन सम्पर्क अधिकारी संतोष कुमार सेठी ने कहा कि अखबारों में प्रकाशित खबरों का जनमानस पर गहरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए कुछ भी प्रकाशित करने से पहले उसके प्रभाव के बारे में जरूर सोंचना चाहिए। साथ ही उन्होने बाहर से आए सभी लोगों को श्रीजगन्नाथ मंदिर को देखने के लिए आमंत्रित भी किया।

वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश सत्पथी ने कहा कि मीडिया सिर्फ निगेटिव न्यूज नही दे। बीच- में पाजिटिव न्यूज भी प्रकाशित करे। पाजिटिव खबरें पढ़ने से लोगों का मन भी पाजिटिव बनेगा।

हैदराबाद से आयी राष्ट्रीय संयोजिका बी के सरला आनंद ने कहा कि समाज को सुख और शान्ति से सम्पन्न बनाना मीडिया का प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए।

बिलासपुर के एडीशनल कलेक्टर (आई ए एस) हर्ष पाठक ने कहा कि राजयोग मेडिटेशन से हमारी सोच सकारात्मक होती है। इससे उन्हे निर्णय लेने में आसानी होती है।

प्रारम्भ में पुरी के मीडिया प्रभारी बीके सत्यानंद भाई ने सभी का स्वागत किया। सेमिनार में दिल्ली की ब्रह्माकुमारी सुनिता दीदी ने राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया। पुरी बाल कलाकारों कु. प्रियांश और कु. दिव्यांश ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर भावविभोर कर दिया। संचालन माउण्ट आबू से आयी मीडिया प्रभाग की बीके चंदा दीदी ने किया।

Continue Reading

Brahmakumaris Puri

Puri- BK Sisters Felicitate H.E. ​Smt. Draupadi Murmu, the President of India

Published

on

By

Puri- BK Sisters Felicitate H.E. ​Smt. Draupadi Murmu, the President of India ​at Raj Bhawan, Puri (Odisha)

 

This is regarding a great event to meet with Her Excellency Smt. Draupadi Murmu, President of India.

 Dr. B.K. Nirupama, B.K.Pratima &  Dr. B.K.Satyananda met Her Excellency at Raj Bhawan,Puri and greeted her with Bouquet,Shawl and Baba’s Photo etc..Requested her to visit Baba’s Retreat Centre and she recalled the past memory of her visit to Godly Rajyoga Retreat Centre(GRC), Sea Beach, Puri as well as planting trees in GRC campus when she was the Hon’ble Governor of Jharkhand. She expressed her positive response to visit GRC, Puri. This meeting was very nice, homely and lovely.

 

 

 

Felicitate HE ​Smt Draupadi Murmu the President of India

Continue Reading

Brahmakumaris Puri

Annual Meeting & Retreat, Social Service Wing from 23rd to 25th Sept.-2018

Published

on

By

Continue Reading

Brahma Kumaris News